Benefits of Asafoetida: हींग (Asafoetida) सौंफ (Fennel) की प्रजाति का ईरान मूल का एक पौधा है। किचन में वैसे कई मसाले हैं जिनका प्रयोग स्वाद और रंग लाने के लिए किया जाता है, लेकिन हींग का इ्स्तेमाल इसकी खुशबू लाने के लिए होता है। हींग काफी लंबे वक्त से हमारी पारंपरिक रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। दाल और सब्जियों में तड़का लगाने से लेकर बिरयानी में भी हींग का प्रयोग किया जाता है। हींग की खुशबू हमारे जायके को और भी लजीज बना देती है और साथ ही इसके कई स्वस्थ्य लाभ भी हैं। हींग में कई बीमारियों को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। वीडियो में देखें हींग खाने के फायदे | किन लोगों को हींग खाना चाहिए ?
#hingbenefitsinhindi #hingkhanekefayde #hingkhanekefaydeinhindi #hingkhanesekyahotahai #hingkhanekasahitarika #hingkitaseer #hingkhanesekyakyahotahai #hingbenefitsforstomach #hingwaterbenefits #khadahingbenefits #hingmilkbenefits
~HT.97~GR.124~